बीबीएमबी प्रबंधन नहीं गिरा पाया अवैध कब्जे

Friday, Oct 14, 2016 - 12:49 AM (IST)

नेरचौक: अवैध कब्जे गिराने पहुंचा बीबीएमबी प्रबंधन अवैध कब्जों को नहीं गिरा पाया। वीरवार को बीबीएमबी प्रबंधन उच्च न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक बग्गी में अवैध कब्जाधारियों के भवन गिराने हेतु पूरी तैयारी के साथ पहुंचा लेकिन ग्रामीणों के विरोध व आग्रह पर बीबीएमबी ने नरम रुख अपनाते हुए अवैध कब्जे किए हुए भवन नहीं गिराए और कब्जाधारियों को कुछ दिनों की मोहलत देकर वापस लौट गया।


बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय के निर्णय में बीबीएमबी को अपनी भूमि से कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए गए थे जिस पर अमल करते हुए बीबीएमबी प्रबंधन वीरवार को मशीनरी सहित कब्जे गिराने पहुंचा लेकिन कब्जाधारियों सहित ग्रामीणों के भारी विरोध व आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रबंधन कब्जे नहीं हटा पाया।


मौके पर पहुंचे बीबीएमबी अधिकारियों ने कहा कि भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कब्जाधारियों को कुछ दिनों की मोहलत दी गई है। यदि समय रहते व स्थगनादेश नहीं ला पाए तो बीबीएमबी प्रबंधन उनके भवनों को गिराने में कोई रहम नहीं करेगी। प्रबंधन न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना करते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाएगा।