हिमाचल विधानसभा चुनाव: वोट नहीं डालेंगे संधोल तहसील के दर्जनों गांव

Sunday, Nov 05, 2017 - 06:54 PM (IST)

धर्मपुर: शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर चलने वाले चुनाव आयोग को इस बार मंडी जिला के संधोल में विरोध का सामना करना पड़ेगा। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संधोल इलाके के दर्जनों गांवों ने विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने बाकायदा चुनाव बहिष्कार समिति का गठन किया है और गांव-गांव जाकर लोगों से मतदान न करने की अपील में जुट गए हैं। 

मतदान बहिष्कार अभियान किया शुरू
रविवार को ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का अभियान शुरू किया। संधोल और आसपास के बाजारों में रोष रैलियां निकाली गई और सरकार व नुमाईंदों के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। इसमें मेन बाजार, बसन्तपुर, सोहर, बलयाली, टकरेड, जमुला, बोहल, नेरी, बजीर चौक, दतवाड, कछालि व घनाला पंचायतो के गांव में यह अभियान चलाया गया। 

इसलिए लिया विरोध का फैसला
चुनाव बहिष्कार समिति के अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि संधोल तहसील के तहत करीब 24 ग्राम पंचायतें आती हैं और यह धर्मपुर