आश्रय शर्मा ने साधा PM के दौरे पर निशाना

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 04:07 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साधा है। पार्टी की तरफ से यह मांग रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते और वह देश के प्रधानमंत्री होते हैं ऐसे में उनके समक्ष मांग रखने का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी किसी प्रदेश के दौरे पर जाते हैं तो वहां के लोगों को प्रधानमंत्री के दौरे से ढेरों उम्मीदें होती हैं। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मंडी दौरे से भी प्रदेश के लोगों को भारी उम्मीदे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी प्रदेश का केंद्र बिंदु हैं लेकिन यहां पर कोई भी हवाई अड्डा मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मंडी में हवाई अड्डा खोलने की घोषणा करते हैं तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए उनका आभार जताएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेश हित में होना चाहिए न कि भाषणबाजी के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने परिवर्तन रैली के चलते इसे पार्टी का कार्यक्रम बनाया है लेकिन प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री के इस दौरे से ढेरों उम्मीदे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News