एक साल से शटरिंग के सहारे टंगी पुलिया, हर समय सताता रहता है हादसों का डर

Friday, Jan 19, 2018 - 03:19 PM (IST)

बरठीं : डून, कोटला, सोहणीदेवी संपर्क  सड़क के डून में बनी पुली के भारी वाहनों के प्रवेश के लिए वर्जित हुए करीब एक साल होने को है लेकिन टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी इस पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने एक साल से यह पुलिया एक स्पोट लगाकर छोटे वाहनों के लिए काम चलाऊ तरीके से उठाई हुई है जोकि कभी भी गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


चुनावी प्रक्रिया की वजह से कार्य में विलंब हुअा 
इस बारे में क्षेत्र के लोगों में ठाई माता मंदिर डून के प्रधान रणजीत सिंह जम्वाल व मंदिर कमेटी के उपप्रधान कांशी राम सहित शिव मंदिर कोटलू ब्राह्मणा के प्रधान मनोहर लाल महाजन, रूप लाल, सूबेदार होशियार सिंह, पंचायत उपप्रधान नागेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, संतोष कुमार, प्रविंद्र सिंह बिट्टू, अमी चंद, विनोद, सुभाष चंद, रोशन लाल, रमेश चंद व सुरेश कुमार आदि ने लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि अनसेफ घोषित हुई यह पुलिया शटरिंग के सहारे टंगी हुई है तथा विभाग ने बोर्ड लगाकर लिख दिया कि यह पुलिया बड़े वाहनों के लिए असुरक्षित है लेकिन करीब एक साल बीत जाने को है परंतु विभाग इसके निर्माण के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने विभाग से इस पुलिया के निर्माण कार्य को शीघ्रता से करने की मांग की है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता घुमारवीं आर.के. वर्मा ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण कार्य का टैंडर हो चुका है लेकिन चुनावी प्रक्रिया की वजह से कार्य में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्रता से इस पुलिया का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।