फिल्म पद्मावती के विरोध की चिंगारी पहुंची शिमला, भंसाली के खिलाफ लगे नारे

Saturday, Nov 25, 2017 - 02:29 PM (IST)

शिमला(राजीव): संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी फिल्म पर बैन की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। बताया जा रहा है कि अब शिमला में भी क्षत्रिय राजपूत प्रतिनिधि सभा ने फिल्म को लेकर विरोध जताया और संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजपूत समाज को पहले फिल्म दिखाई जाए
क्षत्रिय राजपूत प्रतिनिधि सभा के महासचिव रणदीप सिंह ने बताया कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की है। जिसको राजपूत कभी नही सहेंगे। पदमावती ने राजपूत समाज की रक्षा एंव अपने सतीत्व के लिए जौहर कर दिया था लेकिन खिलजी के हाथ नही आई। राजपूत समाज को पहले फिल्म दिखाई जाए उसके बाद ही फिल्म रिलीज होनी चाहिए, नहीं तो पूरी तरह से फिल्म को बैन किया जाए।