Watch Video: खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की कड़ी चेतावनी, देखिए क्या कहा?

Sunday, Jan 21, 2018 - 03:43 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि गरीबों के हक पर डाका मारने वालों को वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। किशन कपूर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश के हर डिपो में राशन की सप्लाई नियमित हो। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह ना तो भ्रष्टाचार करते हैं और ना ही भ्रष्टाचार सहन करते हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने राशन की गुणवत्ता में हेराफेरी करने वालों को भी चेतावनी दी। 


उन्होंने कहा कि राशन सप्लाई में हेराफेरी करने वाले ब्लैक लिस्ट होंगे। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सरकार के सभी मंत्री एक्शन में नजर आ रहे हैं और अपने-अपने विभाग से संबंधित खामियों को दूर करने में लगे हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इन मंत्रियों का यह जज्बा कब तक कायम रहता है।