11 हजार फीट ऊंचाई पर सड़क बना रहा भारत, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Monday, Nov 27, 2017 - 05:20 PM (IST)

किन्नौर:किन्नौर जिले के अति दुर्गम क्षेत्र में चीन सीमा तक पहुंच बनाने को 11 हजार फीट ऊंचाई पर भारत सड़क बना रहा है। इस सड़क से सबसे बड़ी राहत ग्रामीणों और सेना के जवानों को मिलेगी। ठंगी से चारंग तक 20 किलोमीटर सड़क को पक्का करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। लोनिवि कल्पा के एक्सईएन एमआर नेगी ने बताया कि ठंगी से चारंग तक सड़क पर 28 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इंडो-चाइना बॉर्डर रोड योजना के जरीए सड़क को टू-लेन बनाया जा रहा है। सड़क के अंतिम छोर चारंग से चीन सीमा मात्र 10 किलोमीटर दूर है। आबादी चारंग तक ही है। इसके आगे सेना और आईटीबीपी की पोस्ट हैं।



इस पुल का 80% काम हो चुका है
दरअसल इस वर्ष सड़क की मेटलिंग, टारिंग, सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ कई जगह ड्रेनेज और पैरापिट लोक निर्माण विभाग ने बना दिए हैं। क्यारबू नाले पर 150 फीट लंबे बैली ब्रिज का निर्माण किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक 11 हजार फीट ऊंचाई पर भारत शुरतिंग नाले पर 180 फीट लंबा पुल बना रहा है। नाले नाले का बहाव कम होने के चलते निर्माण कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस पुल का 80% काम हो चुका है लेकिन अभी एक पुल बना नहीं है। जिसे बनाना बाकी है।