हिमाचल टीम ने पहली बार बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, रणजीत व अनिल रहे मैच के हीरो

Monday, Jan 22, 2018 - 01:38 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी):गुजरात के वडोदरा में जारी ऑल इंडिया पोस्टल सर्कल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेम सिंह कोशल की अगुवाई में हिमाचल टीम ने उत्तराखंड टीम को हरा दिया । जानकारी के मुताबिक हिमाचल की जीत के हीरो रणजीत सिंह, अनील वर्मा रहे। रणजीत सिंह ने 61 गेंदों में 94 रन और अनील वर्मा ने 55 गेंदों में 90 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुचाया। हिमाचल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। 


हिमाचल टीम अगला मैच उड़ीसा के साथ खेलेगी
वही बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी उत्तराखंड टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी। जिसके चलते हिमाचल टीम ने उन्हें 81 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। टीम मैनेजर रतन चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन लगातार कर रही है और अपना अगला मैच उड़ीसा के साथ खेलेगी। टीम के मुख्य कोच दिव्य प्रकाश ने बताया कि इतिहास में पहली बार टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है यह गर्व का विषय है। उन्होंने टीम को जीत की बधाई दी है और आने वाले मैचों के लिए टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है। इस प्रतियोगिता में देश भर की 28 टीमें भाग ले रही है।