पवन हंस दुर्घटना में हिमाचल का पायलट लापता

Sunday, Jan 14, 2018 - 07:49 PM (IST)

पालमपुर: ओ.एन.जी.सी. के 5 अधिकारियों को लेकर जा रहे पवन हंस हैलीकॉप्टर के अरब खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में एक लापता हिमाचल से संबंधित है। इस घटना में ओ.एन.जी.सी. के 5 अधिकारियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 2 पायलट भी लापता बताए जा रहे हैं। इन्हीं पायलटों में से एक का संबंध हमीरपुर जनपद के रंगस से है। रंगस के कर्नल विजय चंद कटोच सेना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात पवन हंस में पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका ससुराल पालमपुर में है। विदित रहे कि हैलीकॉप्टर ने जुहू एरोड्रम से उड़ान भरी थी तथा इसे मुंबई हाई में एक तेल रिंग में उतरना था परंतु उड़ान भरने के कुछ समय पश्चात ही हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हैलीकॉप्टर मुंबई से लगभग 30 नॉटिकल दूर ही पहुंचा था कि उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।