घर से लापता थी लड़की, हमीरपुर में रचा ली शादी

Monday, Jan 22, 2018 - 01:42 PM (IST)

घुमारवीं: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले एक गांव से लापता युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। बताते चलें कि युवती के भाई ने पुलिस थाना घुमारवीं में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि युवती कहीं लापता हो गई है। घुमारवीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके अपनी छानबीन को आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस युवती ने हमीरपुर जिला के गांव बोहणी में एक युवक के साथ शादी रचा ली है। यह जानकारी मिलते ही घुमारवीं पुलिस के ए.एस.आई. चमन लाल हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। 


पुलिस ने एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार युवती और उस युवक जिससे उसने शादी रचाई है, उनको पुलिस थाना तलब किया। पुलिस ने उनके माता-पिता को भी पुलिस थाना हमीरपुर में तलब किया। पुलिस ने उन्हें शादी से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा। इन दोनों ने एक मंदिर में बिंदू रीति-रिवाज से शादी किए जाने के दस्तावेज पेश किए। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर लड़का-लड़की ने मैरिज रजिस्ट्रार हमीरपुर के पास शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन भी कर रखा है। पुलिस का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और इन दोनों ने शादी रचा ली है। इसी आधार पर दोनों पक्षों के माता-पिता इस शादी से सहमत हो गए। इस संदर्भ में डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने कहा कि लापता लड़की ने हमीरपुर जिला में शादी कर ली है।