तेजतर्रार पुलिस अफसर का तबादला, दिवाकर शर्मा ने संभाला SP ऊना का पदभार

Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:11 PM (IST)

ऊना (अमित): पिछले दिनों दो जिलों के एसपी बदलने के बाद मंगलवार को ऊना जिले के एसपी संजीव कुमार गांधी का भी तबादल कर दिया गया है। उन्हें कमाडेंट पहली एचपीएपी जुन्गा लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर कमाडेंट पहली एचपीएपी जुन्गा दिवाकर शर्मा को एसपी ऊना लगाया है। हिमाचल पुलिस सेवा में 1999 बैच के अधिकारी दिवाकर शर्मा ने ऊना में बतौर पुलिस कप्तान पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद एसपी दिवाकर शर्मा ने अपने एक्शन प्लान को मीडिया से सांझा किया। उन्होंने कहा कि जिला से सभी प्रकार के माफिया को खत्म किया जाएगा, वहीं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। 


छह माह में गांधी का चौथा ट्रांसफर
तेजतर्रार पुलिस अफसर संजीव कुमार गांधी का पिछले 6 महीने में चौथी बार ट्रांसफर किया गया है। संजीव को 12 जुलाई 2017 में कांगड़ा सिरमौर बतौर एसपी भेजा गया।  इस पर कांगड़ा के लोगों ने उनके ट्रांसफर का विरोध किया था। कांगड़ा में कानून-व्यवस्था और नशे के खिलाफ उनकी शानदारी कारगुजारी के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां से बदलने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद 22 जुलाई को उनका तबादला रद्द कर उन्हें सोलन के बद्दी भेजा गया। उनके बद्दी में ज्वाइन करने से पहले ही उन्हें ऊना तबदील कर दिया गया था। अब उन्हें शिमला में पुलिस बटालियन जुंग्गा भेजा गया है।