पेयजल किल्लत पर विभाग नहीं गंभीर

Saturday, Jan 20, 2018 - 05:17 PM (IST)

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस-सिल्ह गांव के बाशिंदे पेयजल संकट से परेशान हैं। सिमस पंचायत की प्रधान तारावती ने कहा कि सिमस गांव में आजकल पेयजल किल्लत हो रही है। इस बाबत विभाग को कई बार अवगत करवाया लेकिन इस समस्या का कोई भी हल नहीं हो पाया है। प्रधान ने बताया कि गांव के लिए रणा खड्ड रोपड़ी कलैहडू पेयजल योजना से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसकी दूरी करीब 15 कि.मी. है जिससे इस गांव में पानी नाममात्र ही पहुंच रहा है। इस गांव के लिए तैण पेयजल योजना से भी पेयजल सप्लाई होता है लेकिन इस योजना से भी पेयजल सुचारू रूप से नहीं मिल रहा है। प्रधान ने कहा कि बार-बार आग्रह करने पर भी विभाग इस समस्या का कोई भी स्थायी समाधान नहीं कर रहा है। उन्होंने विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई है।