Watch Video: भ्रष्टाचार मामले में BJP सांसद वीरेंद्र कश्यप ने तोड़ी चुप्पी

Wednesday, Jan 17, 2018 - 10:56 AM (IST)

सोलन (चिनमय): 2009 में हुए स्टिंग ऑपरेशन में खुद पर आरोप तय होने के बाद पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए बीजेपी सांसद वीरेंद्र कश्यप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप तय हुए हैं उसका जवाब वो न्यायालय में ही देंगे।


जहां एक और देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की बात कर रहे हैं। वहीं सांसद के खिलाफ इस तरह से आरोप तय होने से उनकी मुश्किलें बढ़ रही है। दूसरी ओर इस स्थिति से पार पाना भाजपा के लिए भी चुनौती से कम नहीं होगा।


कश्यप ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसका जवाब वह न्यायालय में ही देंगे। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए वो इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते।