CM जयराम ने केंद्र के सामने फैलाई झोली, GST को लेकर रखी ये मांग

Friday, Jan 19, 2018 - 09:33 AM (IST)

शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार ने केंद्र के सामने झोली फैलाई है। जयराम ठाकुर ने दिल्ली में जीएसटी परिषद की बैठक में केंद्र के सामने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. नियमों तथा दर संरचना में त्रैमासिक या 6 माह के आधार पर परिस्थितियों के दृष्टिगत परिवर्तन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव महीने की पहली तारीख को अधिसूचित या लागू होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जी.एस.टी. परिषद की 25वीं बैठक में यह बात कही। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने की। 


उन्होंने कहा कि हितधारकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. पोर्टल पर कार्यान्वयन विभागों के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली (एम.आई.एस.) उपलब्ध नहीं करवाई गई है जिसकी अनुपस्थिति के कारण राजस्व प्राप्तियों व करदाताओं की विवरणियों का विस्तृत विश्लेषण संभव नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असंगतियों तथा कर चोरी को पकड़ने के लिए प्रणाली के प्रौद्योगिकी समाधानों में उपयुक्त व्यापार ज्ञान उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए।