सिरमौर में बीजेपी प्रत्याशी का वोटिंग के बाद मंथन, किया ये बड़ा दावा

Thursday, Nov 16, 2017 - 02:02 PM (IST)

सिरमौर(सतीश): सिरमौर जिला में बीजेपीे सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है जिला के सभी बीजेपी उम्मीदवारों ने आज नाहन में मतदान पर मंथन किया। इस बैठक में मुख्य रूप से हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राजीव बिंदल मौजूद रहे। बीजेपी कार्यालय नाहन में बीजेपी नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ता ने मतदान को लेकर जोड़ घटाव करते रहे की कहां से किस उम्मीदवार को कितनी बढ़त मिलने वाली है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सिरमौर जिला में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है जो सीधे तौर पर बदलाव के संकेत है। नेता दावा कर रहे हैं कि सिरमौर जिला से इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2012 में सिरमौर से कांग्रेस को एकमात्र रेणुका जी सीट पर जीत मिल पाई थी।



कौन उम्मीदवार है मैदान में
बीजेपी से सिरमौर जिला में इस बार नाहन से राजीव बिंदल,पौण्टा दून से सुखराम चौधरी,शिलाई से बलदेव तोमर ,पछाद से सुरेश कश्यप और रेणुका जी से बलबीर चौहान मैदान में है यहीं सभी नेता जीत का दावा कर रहे है। सिरमौर जिला को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है मगर पिछले कुछ समय से यहां बीजेपी सैंध मारने में कामयाब हुई है और जिस तरीके से बीजेपी नेता इस बार यहां दावा कर रहे हैं उससे लगता है कि कहीं ना कहीं एक बार फिर सिरमौर में बीजेपी का पलड़ा भारी पड़ने वाला है।