चम्बा-भांदल-संघणी रूट पर बस सेवा बंद

Thursday, Jan 18, 2018 - 03:07 PM (IST)

सलूणी: चम्बा-भांदल-संघणी रूट पर बस सेवा बंद होने से लोगों में विभाग के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालय से सुबह 8 बजे इस रूट पर बस सेवा शुरू की थी, जिससे लोगों को सुविधा मिली थी लेकिन विभाग ने 4-5 साल लोगों को सेवा देने के बाद अचानक पिछले कई माह से बस को बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय से सलूणी, सुंडला, मंजीर, सलूणी, मैडा, किहार, जुवांस, भांदल व संघणी निजी बसों या फिर निजी टैक्सियों में आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों व सरकार को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है। 


लोगों का कहना है कि सरकार ने इस रूट पर दोबारा से रूट परमिट की अनुमति प्रदान कर दी है उसके बावजूद विभाग बस सेवा शुरू करने में असमर्थ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अन्य बंद रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दिया है, परंतु इस रूट पर बस सेवा को बहाल नहीं किया गया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द इस रूट पर बस सेवा को बहाल किया जाए, नहीं तो वे विभाग के प्रति सड़कों पर उतरकर अपना हक पाने के लिए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।