ट्रेन से मनाली और लेह घूमने का सपना होगा सच, जानिए कैसे?

Thursday, Sep 01, 2016 - 02:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में अब मनाली और लेह में ट्रेन से घूमने का सपना पूरा होने वाला है। क्योंकि भानूपल्ली से बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू हो चुका है। लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से लेह तक 600 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछनी है। जानकारी के मुताबिक सर्वे की शुरुआत के लिए नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया और रेल डिविजन फिरोजपुर के डी.आर.एम. अनुज प्रकाश ने संबंधित क्षेत्रों के जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के साथ कुल्लू में बैठक की।


बता दें कि अब वह दिन दूर नहीं जब लोग ट्रेन से मनाली और लेह-लद्दाख जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को संबंधित क्षेत्रों के जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के साथ कुल्लू में बैठक की है। उसमें विचार-विमर्श किया गया कि कौन सी पहाड़ियों को काटकर रेल पटरी बिछाई जानी है। डी.आर.एम. ने कहा कि लेह तक रेल पटरी बिछने से सबसे अधिक फायदा सेना को होगा। ट्रैक बिछने का सबसे अधिक फायदा हिमाचल को होगा। केंद्र के आदेश हैं कि इस काम को जल्द से जल्द निपटाया जाए।