सड़क किनारे रेत-बजरी फैंकने वालों पर कार्रवाई करेगी नगर परिषद

Thursday, Sep 22, 2016 - 10:57 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों के किनारे रेत-बजरी फैंकने वाले अब कार्रवाई को तैयार हो जाएं। नगर परिषद अब जल्द ऐसा करने वालों पर शिकंजा कसेगी। नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी तेज सिंह ठाकुर ने सड़क किनारे निर्माण सामग्री फैंकने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है कि कुछ लोगों ने सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री फैंकी है।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले नियमानुसार कार्रवाई को तैयार रहें। सड़क पर बिखरी बजरी से जहां दोपहिया वाहन स्किड होने का खतरा पैदा हो गया है, वहीं राहगीरों को आवाजाही करने में मुश्किलें आ रही हैं।

यहां बना हुआ है खतरा
ढालपुर चौक से सर्किट हाऊस को जाने वाले मार्ग के किनारे कुछ लोग धड़ल्ले में रेत-बजरी फैंक रहे हैं जिससे यह सड़क दिन-प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है, वहीं तंग सड़क होने से यहां हादसा होने का हर समय डर बना रहता है। बी.डी.ओ. कार्यालय के समीप भी पार्किंग स्थल में भारी मात्रा में ईंटें व रेत फैंकी गई है जिससे लोगों को वाहन पार्क करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।