रोहतांग जाने वाले सैलानियों को लगा झटका, जानिए क्यों?

Wednesday, Jun 15, 2016 - 11:19 AM (IST)

मनाली: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों का मेला लगा हुआ है। मनाली आने वाला हर सैलानी रोहतांग पास जाना चाहता है लेकिन हाल ही में एन.जी.टी. द्वारा रोहतांग पास के लिए वाहनों की संख्या सीमित कर दी गई है। रोहतांग पास जाने वाले हर वाहन के लिए वैबसाइट बनाकर ऑनलाइन परमिट की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है। 


डैबिट कार्ड द्वारा 550 रुपए प्रति वाहन डायरैक्टर ट्रांसपोर्ट के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। समस्या तब पैदा हो रही है जब ऑनलाइन फार्म भरा जाता है और खाते से राशि कटने के बावजूद बार-बार वैबसाइट हैंग हो जाती है तथा रोहतांग के लिए परमिट जारी नहीं हो पाता है। इसके साथ न ही यह राशि वापस आवेदनकर्त्ता के खाते में आ रही है। महेश शर्मा, सोमनाथ कायस्था, चिनू शर्मा व मकर ध्वज शर्मा आदि का कहना है कि परमिट न मिलने पर यह राशि ऑनलाइन ही तुरंत वापस खाते में आ जानी चाहिए।