जब रोहतांग में बर्फ देखने के लिए पुलिस और सैलानियों के बीच छिड़ गई ''जंग''
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 12:09 PM (IST)

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में देश के विभिन्न भागों से घूमने और बर्फ का आनंद उठाने आए सैलानी सोमवार को जब रोहतांग दर्रे में बर्फ देखने के लिए गुलाबा बैरियर पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया, जिस कारण सैलानियों ने बैरियर पर हंगामा खड़ा कर दिया।
माहौल को बिगड़ता देख प्रशासन ने एस.एच.ओ. मनाली के.डी. शर्मा, सब इंस्पैक्टर मथरू राम और उनके साथ अन्य पुलिस के जवानों को तुरंत गुलाबा भेज दिया तथा सैलानियों को समझाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि अभी रोहतांग पास सीमा सड़क संगठन द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं खोला गया है। केवल सम-विषम नंबर द्वारा ही जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति जाने वालों को ही भेजा जा रहा है।
एस.डी.एम. मनाली ज्योति राणा ने बताया कि गत वर्ष की भांति सैलानी गुलाबा बैरियर पर जाकर रोहतांग जाने तथा बर्फ देखने की जिद लिए बैठे थे। उन्होंने कहा कि सैलानी लाहौल जाने वाले वाहनों पर एेतराज जता रहे थे। उन्होंने कहा कि सैलानियों का कहना है कि वे लाखों रुपए खर्च कर मनाली आए हैं तथा विशेष तौर पर रोहतांग जाकर बर्फ देखने के लिए मनाली आए हैं लेकिन उनको मनाली आकर रोहतांग में बर्फ देखने के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे सैलानी भारी परेशानी में दिखे।