मनाली की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, पर्यटक दीदार करने को बेताब!

Sunday, Aug 21, 2016 - 05:20 PM (IST)

मनाली (कुल्लू): रोहतांग दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटन नगरी में ठंड का आगाज हो गया है। बता दें कि देर रात को हुए हिमपात के कारण ऊझी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है।


पर्यटन नगरी मनाली की आसपास की चोटियों फ्रेंडशिप पीक, मकव्रे, शिक्रवे, हनुमान टिब्बा, लद्धाखी पीक, शेती धार, मनाली पीक, भृगु तुंग, हामटा जोत, शिरधन तुंग, सेवन सिस्टर पीक सहित अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक स.डी.एम. मनाली ज्योति राणा ने ट्रैकिंग करवाने वाले मनाली के सभी एजेंटों से अनुरोध किया है कि मौसम को देखते हुए ही ट्रैकिंग के लिए जाने वाले ग्रुपों को भेजा जाए। 


कुल्लू-मनाली होम स्टे ऐसोसिएशन के चेयरमैन संजय दत्ता, होटल एसोसिएशन मनाली के चेयरमैन डोलेराम, मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी एम.सी. ठाकुर, सुशील कुमार, मनोज कुमार के अनुसार मनाली के ऊंचे क्षेत्रों में हो रही हल्की बर्फबारी पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छी खबर है। उन्हें उम्मीद जताई कि अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो दशहरे पर पर्यटन सीजन में पर्यटकों को रोहतांग और हामटा में भरपूर बर्फ के दीदार हो सकेंगे।