लाखों की लॉटरी जीतने के नाम पर लोग ठगे

Friday, Jun 15, 2018 - 03:53 PM (IST)

आनी: आनी के गांवों में ग्रामीण लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार बने हैं। विशलाधार के राम सिंह, जीत राम, केवल राम ने बताया कि उनको फोन आया, जिसमें 20 लाख की लॉटरी जीतने की सूचना दी गई और कहा कि ईनाम पाने के लिए 18 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। इस पर 18 हजार जमा किए गए इसी तरह एक अन्य को मेल पर संदेश आया कि आपने 2 करोड़ का पुरस्कार जीत लिया है। आपको पहले 6 हजार फिर दूसरी बार 20 हजार जमा करवाने होंगे। इसी तरी ग्राम पंचायत बुचछैर, खणाग, कराड़, टकरासी व रोपा आदि के दर्जनों लोग ठगे गए हैं। जाओं के युवा रिंकू ने भी 31 हजार जमा किए और ठगा गया।

सिंधी राम व नार चंद ने कहा कि उन्होंने 6 हजार जमा करवाए और उनकों भी लाखों का पुरस्कार जीतने की सूचना दी गई थी इस तरह हर मोबाइल पर हर रोज फर्जी कॉल आ रहे हैं। इस बारे में पुलिस थाना आनी के एस.एच.ओ. भाग चंद ने कहा कि गांव की आम जनता को कोई भी फोन आए तो अपना आधार कार्ड नंबर, ए.टी.एम. नंबर व पासवर्ड न बताएं। किसी के फर्जी फोन कॉल के आने पर लॉटरी के लालच में न आएं। आज तक लॉटरी जीतने के जो भी संदेश आए हैं वे सब फर्जी हैं। 

kirti