खतरनाक रोमांच के सफर में थाम कर रखें दिल, खतरों के खिलाड़ी देंगे अग्निपरीक्षा

Sunday, Oct 02, 2016 - 03:32 PM (IST)

मनाली: हिमालय के पहाड़ों में एक बार फिर रोमांच का सफर शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे ऊंचे इलाके में 18वीं मारुति सुजुकी रेड दि हिमालया रैली की कड़ी चुनौती पार करने में लगे जांबाजों की गाड़ियों की गूंज शांत वादियों में गूंजेगी।


यह मोटर स्पोर्ट 8 अक्तूबर को मनाली से शुरू होगा। इस साल चुनौती निःसंदेह अधिक होगी क्योंकि रैली के कई नए रास्ते होंगे। रैली का पहला पड़ाव स्पीति की राजधानी काजा में होगा, जो 12,500 फुट की ऊंचाई पर बाढ़ का मैदानी इलाका है और फिर फिर शानदार लेह आएगा, तब मनाली वापसी होगी। 7 दिनों का यह लगभग 2000 किमी का सफर होगा। 


इस दौरान प्रतिभागी कठिनतम रास्तों से गुजरेंगे और मौसम की भयानक बेरुखी झेलेंगे। ये रैली 15 अक्तूबर को मनाली में पुरस्कार वितरण के संग समाप्त होगी। साहस और सहनशीलता की यह अग्नि परीक्षा है। इस साल पहली बार विटारा ब्रेजा के उतरने से रैली में रौनक बढ़ेगी। यह मारुति सुजूकी का नया क पैक्ट एसयूवी है।