स्कूलों से बंक, झाडिय़ों में नशा

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2016 - 01:05 AM (IST)

कुल्लू: जिला मुख्यालय स्थित सुल्तानपुर व इन्नर अखाड़ा बाजार की ओर जाने वाले रास्ते इन दिनों स्कूलों से भागने वाले छात्रों से भरे हुए रहते हैं। सुल्तानपुर व इन्नर अखाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में दिन भर ऐसे छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है और कई बार यह छात्र झाडिय़ों में छुपकर नशा करते हुए नजर आते हैं। हालांकि कई बार स्थानीय लोगों द्वारा छात्रों को यहां से भगाया भी गया लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से इनका जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है।

 

स्थानीय निवासी यतिन शर्मा, आशीष शर्मा, दीपेंद्र, जितेंद्र कुमार व मनमिंदर सिंह ने बताया कि कई बार छात्रों के झुंड भी आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं और ऐसे नशेड़ी बच्चों के कारण छोटे बच्चों व महिलाओं का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। पहले दिन के समय पुलिस के जवान यहां गश्त करते थे और उस समय सब ठीक था लेकिन जब से पुलिस की गश्त बंद हुई है तभी से दोबारा ऐसा आलम बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां दिन के समय भी गश्त लगाई जाए और ऐसे छात्रों को पकड़कर स्कूल पहुंचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News