चरस-अफीम सहित जापानी व्यक्ति गिरफ्तार

Sunday, Sep 04, 2016 - 07:55 PM (IST)

कुल्लू: थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित एक विदेशी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तस्करी का मामला कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित बजौरा में उस दौरान सामने आया जब सब इंस्पैक्टर रामनाथ पुलिस टीम के साथ नाके पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस द्वारा मनाली से देहरादून जा रही बस को जांच के लिए रोका गया। बस में जैसे ही पुलिस ने प्रवेश किया तो बस में सवार एक विदेशी पुलिस को देखकर घबरा गया।

 

पुलिस को उक्त विदेशी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ जिस पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने विदेशी के कब्जे से 475 ग्राम चरस और 48 ग्राम अफीम बरामद हुई। एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी फूंकू नागा सुन निवासी जापान के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।