सरकारी स्कूलों का खराब रिजल्ट, CM खुद लेंगे अफसरों की क्लास

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 03:39 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं में आए खराब रिजल्ट का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों की क्लास लेंगे। 26 मई को शिमला में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की जाएगी और इसमें प्रदेश के सभी जिलों से आए शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अपने-अपने स्कूलों में वार्षिक परिणाम की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 


बैठक में इस वर्ष वार्षिक परिणाम खराब आने के बारे में भी अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और कम परिणाम लाने वाले स्कूलों की भी रिपोर्ट मांगी जाएगी। 26 मई को शिमला में होने वाली बैठक के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दिनों सभी स्कूलों के वार्षिक परिणाम की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इस वर्ष 50 प्रतिशत रिजल्ट न लाने वाले स्कूल मुखियाओं से भी जवाब मांगा जा रहा है। 


गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 10वीं की वार्षिक परीक्षा में उच्च स्तर पर कई छात्र फेल हुए हैं और कई स्कूलों का रिजल्ट 50 प्रतिशत भी नहीं रहा है। सरकारी स्कूलों के खराब वार्षिक परिणाम को लेकर प्रदेश सरकार ने भी चिंता जाहिर की है और अब बैठक में शिक्षा विभाग के सभी उपनिदेशकों से जवाब मांगा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News