सिराज वन मंडल के 310 कब्जाधारियों को नोटिस

Wednesday, Jun 15, 2016 - 10:04 PM (IST)

कुल्लू: हाईकोर्ट के निर्देश पर वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कस दिया है। वन विभाग ने सिराज वन मंडल के तहत वन भूमि पर अवैध कब्जा जमाए लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने 10 बीघा से अधिक तथा 10 बीघा से नीचे अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों पर को नोटिस जारी किया है। डीएफओ सिराज सराज भाई पटेल ने कहा कि 310 अवैध कब्जाधारियों को एक माह का समय दिया है। यदि अवैध कब्जाधारी एक माह के भीतर वन भूमि पर किए गए कब्जे को नहीं हटाते हैं तो बलपूर्वक कब्जा खाली करवाया जाएगा।

 

उधर, कुल्लू वन मंडल के तहत पडऩे वाले वाशिंग स्थित एक निजी रैस्टोरैंट के  मालिक को वन विभाग ने नोटिस जारी कर 23 जून तक खाली करवाने को कहा है। डीएफओ कुल्लू नीरज चढ्डा ने बताया कि करीब कब्जाधारी ने वाशिंग क्षेत्र में करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था जिस पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने कहा कि अगर समय से पहले कब्जा नहीं हटाया तो विभाग पुलिस बल का प्रयोग किया जाएगा।