डंपिंग ने बदल दिया पार्वती नदी का रुख

Monday, Mar 21, 2016 - 11:37 AM (IST)

सैंज: पार्वती परियोजना चरण-2 के निर्माण के दौरान बिहाली गांव के सामने की गई डंपिंग से नदी का बहाव गांव की ओर बदल रहा है। इस कारण गांव को खतरा बढ़ गया है। पार्वती नदी के किनारे भारी मात्रा में डंप किए गए मलबे को रोकने के लिए लगाए गए केट वायर लगातार गिर रहे हैं तथा मलबा नदी की ओर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि परियोजना के लिए सिऊंड में विद्युत गृह के निर्माण के दौरान 2004 में पावर हाऊस से 1 किलोमीटर दूर बिहाली गांव के पास मलबा डंप किया गया था। ग्रामीणों ने तब डंपिंग स्थल का विरोध भी किया था। 


अगस्त, 2006 में ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत के माध्यम से गांव को खतरे के बारे डी.सी. को प्रस्ताव भेज कर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। इस पर प्रशासन के निर्देश से एन.एच.पी.सी. ने मलबे को नदी में जाने से रोकने के लिए क्रेट वायर लगवाए थे। ग्रामीणों केहर सिंह, बेली राम व कोम दत्त ने बताया कि अधिकतर क्रेट वायर गिरने की कगार पर हैं तथा मलबा नदी में गिरने से पानी का बहाव गांव की ओर मुड़ चुका है। खेतों के बह जाने के बाद अब मकानों को खतरा बढ़ गया। बारिश तथा बरसात में नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर गांव में बाढ़ का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन व परियोजना प्रबंधन से मांग की है कि उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।