यहां नशे व रफ्तार के क्रेजी हुए युवा

Thursday, Jun 23, 2016 - 10:45 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में शाम होते ही हुड़दंगियों का हुजूम उमड़ना शुरू हो जाता है, जिस कारण ढालपुर मैदान में सैर करने पहुंचे बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये हुड़दंगी युवा कभी बाइकों पर सवार होकर शोर मचाना शुरू कर देते हैं तो कभी ये तेज रफ्तार के साथ दोपहिया वाहनों में 4-4 सवार होकर घूम रहे होते हैं। कुछ युवा कलाकेंद्र, भूतनाथ सड़क, वामतट मार्ग व शीशामाटी मार्ग पर वाहन खड़ा कर तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम ऑन कर देते हैं। अगर कोई बुजुर्ग उन्हें रोकने की कोशिश करे तो वे नशे में धुत्त होकर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। 


जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर मौहल में भी शाम होते ही यह नजारा आम हो जाता है। मौहल में शैक्षणिक संस्थान अधिक होने के कारण यहां छात्रों की आवाजाही काफी अधिक है और शाम के समय युवा बाइकों में सवार होकर तेज रफ्तार से यहां से गुजरते हैं, जिस कारण हमेशा किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गाड़ी से लटक कर शहर में घूमता रहा युवा मंगलवार रात्रि के समय भी कुछ युवाओं की टोली एक गाड़ी में सवार होकर ढालपुर आई और शोर मचाने लगी। थोड़ी देर बाद एक युवक गाड़ी से लटक गया और वह लटकते हुए ही गाड़ी में पूरा शहर घूमता रहा। हैरानी की बात यह है कि ढालपुर में ट्रैफिक कंट्रोल कार्यालय भी स्थापित है और शहर पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद युवाओं को किसी ने नहीं रोका।