यहां दर्जनों गांवों में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों में रोष

Monday, May 28, 2018 - 05:18 PM (IST)

कुल्लू : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की लेटलतीफी का खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने जिला के कई इलाकों में पेयजल और सिंचाई योजनाओं का कार्य शुरू कर रखा है लेकिन कार्य धीमी गति से चलने के कारण लोगों को इनका फायदा नहीं मिल रहा है। मणिकर्ण घाटी के पीणी तलपीणी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गंभीर पेयजल संकट खड़ा हो गया है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है।
 

वहीं दूसरी ओर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल पाइपें न मिलने के कारण योजना का कार्य रोक दिया है। गौरतलब है कि 2014 में पिनसू से पीणी तलपीणी के लिए योजना का कार्य आरंभ हुआ था लेकिन कुछ दिन कार्य चलने के बाद ठप्प हो गया है। विभाग ने लापरवाह ठेकेदार से काम वापस लेकर अब दूसरे ठेकेदार को कार्य का जिम्मा सौंपा है। वहीं अब सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल पाइपों की कमी बताकर योजना का कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इन दिनों गर्मी के चलते इलाके में प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने लगे हैं।

Punjab Kesari