भुंतर व लारजी सहित कई इलाकों में बढ़ी लोगों की मुश्किलें

Friday, Mar 23, 2018 - 03:33 PM (IST)

 

कुल्लू : बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। हाल ही में हुई बारिश के कारण कुल्लू में कई जगह रास्ते और सड़कें तालाब बन गए हैं। कुल्लू मुख्यालय में तहसील के पास काफी पानी जमा हो गया है। तहसील के पास सड़क के तालाब बन जाने से तहसील और सदर थाने के रास्ते बंद हो गए हैं। कुल्लू शहर में ही इन्नर अखाड़ा बाजार सड़क ने भी कई जगहों पर तालाब का रूप धारण कर लिया है। उधर, भुंतर में भी अस्पताल के समीप सड़क पर काफी पानी भर गया है। भुंतर थाना को जाने वाली सड़क पर भी पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं वाम तट मार्ग पर भी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते सड़क पर फैली मिट्टी ने कई जगह कीचड़ का रूप ले लिया है। इससे सड़क पर कई वाहन स्किड हो रहे हैं। लोगों में रूप चंद, कुशल ठाकुर, वेद राम आदि ने कहा कि तहसील के पास काफी पानी भर गया है। इससे तहसील कार्यालय में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। सदर थाना में पहुंचने के लिए भी लोगों को तालाब के बीच से गुजरना पड़ रहा है। 

Punjab Kesari