मलाणा में बादल फटा, लाहौल में फिर हिमपात

Wednesday, Aug 24, 2016 - 10:07 PM (IST)

कुल्लू: मलाणा में बादल फटने व जगह-जगह भू-स्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है और दर्जनों वाहन फंस गए हैं।  यही नहीं यहां कई बीघा कृषि योग्य भूमि को नुक्सान पहुंचा है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी मलाणा नाले में बाढ़ आने और सड़क पर भारी भू-स्खलन होने से काफी नुक्सान हुआ था। बताया जा रहा है कि मलाणा प्रोजैक्ट की नाले के साथ की एक साइट पर काफी सामान बह गया है। 
 
उधर, जिला कुल्लू व लाहौल की चोटियों पर बुधवार को देर शाम हुई भारी बारिश से एक बार फिर हल्का हिमपात हुआ है, वहीं उपमंडल बंजार व सैंज के कई संपर्क मार्गों पर भी भू-स्खलन हुआ है जिस कारण कई जीप व मालवाहक वाहन फंसे रहे। उधर कुल्लू में बुधवार देर शाम थोड़ी ही देर में सड़कें पानी से भर गईं। वहीं बारिश के कारण सैंज घाटी का शैंशर, तीर्थन घाटी की डिंगचा और लाकचा की ओर जाने वाली सड़कें भी मलबे के कारण बंद हो गई हैं।