हिमाचल की वादियों में परवान चढ़ेगा साइक्लिस्टों का जुनून

Thursday, Sep 22, 2016 - 06:11 PM (IST)

शिमला: जुनून की कोई सीमा नहीं होती यदि व्यक्ति कुछ कर दिखाने की ठान ले तो रास्ते में आने वाली कोई भी मुसीबत उसका हौसला नहीं तोड़ सकती इसी बात का साफ उदाहरण पेश करने जा रही है ‘रेड डे साइक्लिस्ट रैली’। जानकारी के मुताबिक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग आैर द हिमालयन मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 15 अक्तूबर तक 18वीं ‘रेड डे हिमालय रैली’ की होगी। इसके प्रबंधों को लेकर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की। निदेशक ने कहा कि साहसिक खेल का आयोजन मनाली से शुरू होगा, प्रतिभागी 9 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान लाहौल, स्पीति आैर लद्दाख क्षेत्रों से गुजरते हुए वापिस मनाली पहुंचेगें। 


इन रूटों पर होगा सफर
बताया जा रहा है कि रैली 9 अक्तूबर को मनाली से शुरू होते हुए ग्राम्फू-लोसर से काज़ा पहुंचेगी और 10 अक्तूबर को काज़ा से कोमिक-धनकर पहुंच कर वापिस काज़ा पहुंचेगी। इसके बाद 11 अक्तूबर को रैली काज़ा से सरचू शिविर पहुंचेगी, जबकि 12 अक्तूबर को सरचू से लेह के लिए रवाना होगी। 13 अक्तूबर को लेह से वापिस सरचू शिविर पहुंचेगी आैर 14 अक्तूबर को रैली सरचू से सिंगुला होते हुए वापिस मनाली पहुंचेगी और 15 अक्तूबर 2016 को मनाली में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।