तेंदुए ने किया 6 बकरियों का शिकार लोगों में दहशत का माहौल

Friday, Sep 30, 2016 - 09:23 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में  उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा में घास चर रही भेड़-बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। जब भेड़पालक अपनी बकरियों की तलाश करने लगा तो 24 बकरियां भी लापता पाई गईं।

तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के शुंगचा गांव के रहने वाले रामशरण ने बताया कि गत दिनों वह अपने खेत में घास काटने का कार्य कर रहे थे और उसके थोड़ी ही दूर उनकी करीब 40 भेड़-बकरियां चर रही थीं। अचानक उनके शोर की आवाज आई तो वह अन्य लोगों के साथ मौके पर खेतों में पहुंचा तो देखा कि तेंदुए ने 6 भेड़-बकरियों को मार गिराया था और लोगों को देख कर मौके से भाग गया।

जब उन्होंने गिनती की तो 14 बकरियां भी लापता पाई गईं। उसके बाद वह अन्य ग्रामीणों के संग बकरियों की तलाश करने में जुट गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। रामशरण ने बताया कि तेंदुए के कारण मारी गई भेड़-बकरियों के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है और उन्हें इस नुक्सान का मुआवजा भी दिलाया जाए।