रूमसु नाले में रई के 31 स्लीपर बरामद

Saturday, Mar 12, 2016 - 08:44 PM (IST)

नग्गर : नग्गर क्षेत्र में वन माफिया पर अभी तक पूरी तरह से नुकेल नहीं कस पाई है जिससे वन माफिया के हौसले अब भी बुलंद हैं। शुक्रवार रात वन विभाग और चचोगी वन कमेटी ने रूमसु नाले में रई के 31 स्लीपर बरामद किए हैं जिन्हें वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। मगर यह स्लीपर किसने निकाले हैं इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है।

 

हैरानी की बात तो यह है कि कुछ दिन पहले भी वन विभाग द्वारा वन माफिया पर शिकंजा कसा गया था और आरोपियों के खिलाफ  एफ आईआर भी दर्ज की गई थी। मगर एक बार फिर वन माफिया सक्रिय हो गया है और विभाग के नाकों तले ही अपने काम को अंजाम दे रहा है। हालांकि नग्गर क्षेत्र में जंगलों को बचाने के लिए कई महिला मंडल आगे आए हैं और उन्होंने अपनी परवाह न करते हुए वन माफिया को पकड़वाने में सहयोग भी किया है। मगर विभाग द्वारा ऐसे महिला मंडलों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई गई है।


विभाग द्वारा पिछली रात रूमसु नाले में रई के 31 स्लीपर पकड़े गए हैं मगर यह किसने काटे हैं अभी तक पता नहीं लग पाया है, जल्द ही विभाग द्वारा आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ  सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।
 हंसराज ठाकुर, आरओ, नग्गर