मौत के साये में स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Tuesday, Sep 01, 2015 - 05:11 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली छात्रों को मौत के साये में स्कूल गुजरना पड़ रहा है। वहीं कुछ टैक्सी चालक भी चंद पैसों के लालच में छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। टैक्सी चालक स्कूली छात्रों को स्कूल छोडऩे की एवज में एक तो मनमाना किराया वसूल रहे हैं वहीं टैक्सियों में ओवरलोडिंग की जा रही है, जिससे कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है।

ऐसा ही वाकया जिला कुल्लू की लगवैली में देखने को मिला, जहां कई टैक्सी चालक स्कूली छात्रों को ओवरलोड की स्थिति में ले जा रहे थे। वहीं सुबह-शाम के समय ऐसे वाहनों को हमेशा ओवरलोड ही घाटी की सड़कों पर दौड़ता देखा जा सकता है। हालांकि जिला पुलिस मुख्य सड़क मार्गों पर रोजाना टीम के साथ चालान काटती नजर आती है लेकिन घाटी की ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहनों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।