स्कूलों के स्टोर्स में पड़े अनसेफ सामान का होगा निरीक्षण

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:04 PM (IST)

धर्मशाला : बरसात की छुट्टियों के दौरान कांगड़ा के विभिन्न 30 स्कूलों के स्टोर्स में पड़े अनसेफ  सामान का शिक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। उच्च शिक्षा उप निदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि जो सामान मुरम्मत का होगा, उसकी नीलामी की जाएगी। इस बारे शिक्षा विभाग ने जिला के सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों के पिं्रसीपल व मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार 30 स्कूलों ने अनसेफ सामान बारे शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था जिसके उपरांत अब उक्त स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को स्टोर में रखे गए अनसेफ  सामान की पूरी सूची तैयार करके रखनी होगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अनसेफ  सामान के निरीक्षण के दौरान नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ  को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी। 

kirti