पांगी की झुलसी महिला की टांडा में मौत

Thursday, Aug 25, 2016 - 11:28 PM (IST)

कांगड़ा: पांगी की एक झुलसी महिला, जिसे उपचार के लिए कुछ दिन पहले चम्बा से डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा लाया गया था, ने घावों के ताव न सहते हुए आज प्रात: दम तोड़ दिया। 
 
पांगी थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि महिला अनिता (35) निवासी इलोर-सल्ली तहसील कलाड़ ने पहले आपने बयान में पांगी में बताया था कि स्टोव फटने के चलते यह हादसा हुआ था। पीड़ित महिला ने टांडा में उपचार के दौरान डाक्टर की मौजूदगी में अपने पहले बयान से पलटते हुए बयान दर्ज करवाया कि घर में दीया जलाते समय दीया उस पर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गई थी। उसने दोनों बयानों में किसी प्रकार का किसी पर कोई इलजाम नहीं लगाया।
 
 थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक हमने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। उन्होंने कहा कि अगर उसके मायका पक्ष या किसी अन्य परिजन ने मौत पर कोई आशंका व्यक्त की तो उसके अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतका की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं।