मनमानी करने वाले टैक्सी चालकों पर कसेगा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2015 - 02:24 PM (IST)

धर्मशाला, (जिनेश) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज व आसपास के क्षेत्रों में मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों पर शिकंजा कसने की प्रशासन ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत जिला पुलिस को मिली थी। जिस पर जिला पुलिस ने इस मामले को डीसी के समक्ष उठाते हुए टैक्सियों में मीटर लगाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी। इस पर अब जिला प्रशासन विचार कर रहा है। 
मैक्लोडगंज पर्यटन नगरी होने के चलते यहां वर्ष भर देश-विदेश के पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा का मैक्लोडगंज में अस्थायी निवास होने के चलते भी देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी यहां पहुंचते हैं। यही नहीं, निर्वासित तिब्बतियों की भी मैक्लोडगंज शरणस्थली है। इस वजह से मैक्लोडगंज क्षेत्र में टैक्सी कारोबार फलफूल रहा है। टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। कई बार तो किराए को लेकर पर्यटकों और टैक्सी चालकों में विवाद भी हो जाता है। इसकी निरंतर शिकायतें जिला पुलिस को मिल रही थीं। मैक्लोडगंज भ्रमण पर आने वाले अधिकतर पर्यटकों सहित निर्वासित तिब्बती क्षेत्र में घूमने के लिए टैक्सियों में सफर करने को तरजीह देते हैं, लेकिन टैक्सी चालकों द्वारा मनमाफिक किराया वसूलने की बात अब लोगों को अखरने लगी है, पर्यटक और लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं। जिला पुलिस के पास पहुंची शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को डीसी कांगड़ा के समक्ष उठाकर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को टैक्सी चालकों की मनमानी से बचाने के लिए टैक्सियों में मीटर लगवाने की बात कही है, जिससे मीटर अनुसार टैक्सी चालकों को भुगतान हो तथा पर्यटक भी मनमाने किराए के रूप में हो रही लूट से बच सकें।
जवाब नहीं मिला

एसपी अभिषेक दुल्लर ने कहा कि मैक्लोडगंज क्षेत्र में टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें निरंतर पुलिस को प्राप्त हो रही थीं। जिस पर डीसी कांगड़ा को क्षेत्र की टैक्सियों में मीटर लगवाने के लिए कार्रवाई के लिए बात की गई है। अभी तक डीसी की ओर से इस संबंध में कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News