नया सॉफ्टवेयर बना मुसीबत, नहीं पहुंचा राशन

Thursday, Oct 08, 2015 - 10:23 AM (IST)

धर्मशाला: सिविल सप्लाई निगम का सॉफ्टवेयर बदलने के कारण डिपुओं में अभी तक अक्तूबर महीने का राशन नहीं पहुंच पाया है। डिपुओं में राशन न मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि दालों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस वजह से लोगों को दुकानों से भारी कीमत अदा कर दालों को लेना पड़ रहा है।


लोगों का कहना है कि अभी आगे नवरात्रे आने वाले हैं तथा अभी तक डिपुओं में राशन नहीं पहुंचा है। सॉफ्टवेयर के बदलने के कारण सरकारी गोदामों से डिपुओं तक राशन पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। पहले लियो सॉफ्टवेयर को प्रयोग किया जाता था लेकिन अब अन्य कंपनी आई.टी.सी. सॉफ्टवेयर का प्रयोग हो रहा है जिसमें अभी तक विभाग को दिक्कत पेश आ रही है। 


नवम्बर महीने के लिए पहुंचा राशन
सरकारी गोदामों में नवम्बर महीने का तो राशन पहुंचना शुरू हो गया है लेकिन अभी तक गोदामों से डिपुओं में लोगों को अक्तूबर महीने का राशन प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नवम्बर महीने के लिए टैंडर प्रक्रिया 29 सितम्बर को हुई थी तथा नवम्बर महीने के लिए राशन की पहली गाड़ी पहुंच गई है।