प्रदेश में तकनीकी सहायकों की हड़ताल 42वें दिन भी जारी

Tuesday, Sep 27, 2016 - 10:23 AM (IST)

इन्दौरा (आशीष शर्मा) प्रदेश तकनीकी सहायक संघ के आह्वान पर तकनीकी सहायकों की लगातार चल रही कलम छोडो हड़ताल 42 वें दिन भी जारी रही। इन्दौरा के विधायक मनोहर धीमान  इन्दौरा विकास खंड में हड़ताल पर बैठे तकनीकी सहायकों से मिले व बताया कि मैने विधानसभा में तकनीकी सहायकों के नियमितीकरण बारे प्रशन संख्या 3447 के तहत पूछा है। आपकी मांगों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तक पहुंचाया है मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री तकनीकी सहायकों को निराश नहीं करेंगे।इस अवसर पर तकनीकी सहायकों ने उन्हें दोवारा मांग पत्र सौंपा । विधायक ने तकनीकी सहायकों को आश्वासन दिलाया की आपकी मांगों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष जोर-शोर से रखूंगा और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री तकनीकी सहायकों को निराश नहीं करेंगे। क्योंकि पंचायतों के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य रुके पड़े हैं।


इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष कमलजीत गुलेरिया ने कहा है की 2001 से पंचायतों में कार्यरत लगभग 1100 तकनीकी सहायकों ने अब तक अपने जीवन के कीमती 15 वर्ष नामात्र मानदेह पर विभाग की सेवा में लगा दिए हैं । परन्तु बड़े खेद की बात है कि तकनीकी सहायकों के नियमितीकरण के लिए आज तक सरकार द्वारा कोई ठोस नीति नहीे बनाई गई है। 15 वर्षों तक मजदूर होकर कार्य करने के उपरांत मजबूरी में 16/08/2016/को कलमछोड़ कर हड़ताल पर जाना पड़ा है।42 दिन से हड़ताल पर बैठे सभी तकनीकी सहायकों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द नियमित न किया गया तो उनका ये अन्दोलन और उग्र होगा, वहीं पंचायतों के बहुत सारे विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हंै। जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधयों में भी सरकार के प्रति रोष पनप रहा है।