ताहल खड्ड में डूबा 7वीं कक्षा का छात्र

Tuesday, May 31, 2016 - 01:03 AM (IST)

भवारना/सुलह : ताहल खड्ड में नहाते हुए एक छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल निवासी धलोटा के रूप में हुई है। मृतक 7वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर जाते हुए नहाने के लिए ताहल खड्ड में चला गया। जिस जगह साहिल नहा रहा था वहां पानी लगभग 20 फुट गहरा बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि साहिल पानी में उतरा लेकिन उस स्थान पर गहराई अधिक होने से वह बाहर नहीं आ सका।

 

स्कूल के कुछ लड़के वहां से निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि खड्ड के किनारे एक स्कूल बैग और कपड़े पड़े हुए हैं। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पंचायत प्रतिनिधियों को दी। सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और छात्र को ढंूढने के लिए पानी में उतर गए। काफी तलाश के बाद लोगों ने छात्र की लाश को बाहर निकाला। उधर, सूचना मिलते ही भवारना थाना के एसएचओ ओम प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने साहिल का शव कब्जे में ले लिया है जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डीएसपी विकास धीमान नें मामले की पुष्टि की है।