अब छात्र ऑनलाइन करेंगे सवाल-जवाब

Sunday, Oct 23, 2016 - 01:26 AM (IST)

धर्मशाला: अब छात्र ऑनलाइन शिक्षा का लाभ प्राप्त करेंगे। शिमला में यदि कोई अध्यापक लैक्चर देगा तो सीधा अन्य स्कूलों के बच्चे इसका लाभ उठा पाएंगे, वहीं यदि बच्चों के मन में किसी विषय के प्रति प्रश्न होगा तो वे सीधे प्रश्न कर सकते हैं तथा उसका हल मिल जाएगा।


वरचुअल क्लास रूम प्रोजैक्ट के तहत यह संभव होगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में वर्चुअल क्लास रूम बनाए जाएंगे। उक्त रूम की सुविधा होने से छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। डिपार्टमैंट ऑफ इलैक्ट्रॉनिक और आईटी भारत सरकार के सौजन्य से यह होगा। प्रथम फेज में 280 स्कूलों तथा 4 डाईट में वर्चुअल क्लास रूम बनाए जाएंगे। उक्त 280 स्कूलों में कांगड़ा के 63 स्कूल भी शामिल हैं तथा जल्द ही यह कार्य आरंभ हो जाएगा।


बी-सैट के माध्यम से होगा कार्य
वर्चुअल क्लास रूम प्रोजैक्ट के आड़े नैट की अनुपलब्धता नहीं आएगी। वर्चुअल क्लास रूम में इसकी भी व्यवस्था की गई है। यदि किसी स्कूल में नैट की उपलब्धता नहीं होती है तो बी-सैट के माध्यम से स्कूलों में नैट की सुविधा दी जाएगी। इसमें सैटेलाइट के माध्मय से सिग्नल मुहैया करवाया जाएगा।