कल विधानसभा को घेरेंगे पंचायत तकनीकी सहायक

Thursday, Aug 25, 2016 - 09:44 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 9 दिन से कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठे पंचायत तकनीकी सहायक 26 अगस्त को शिमला में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुबह साढ़े 9 बजे के करीब प्रदेश भर के पंचायत तकनीकी सहायक कालीबाड़ी मंंदिर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद वे विधानसभा भवन तक रोष रैली निकालेंगे तथा विधानसभा भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त से पंचायत तकनीकी सहायकों द्वारा कलम छोड़ो हड़ताल पर जाने से जिला कांगड़ा की पंचायतों में कामकाज ठप्प हो गया है। प्रदेश भर में कार्यरत 1100 पंचायत तकनीकी सहायकों ने पंचायत तकनीकी सहायक संघर्ष समिति के बैनर तले नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है जोकि मांगें पूरी न होने तक जारी रखने की संघ की ओर से चेतावनी दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि हड़ताल पर बैठे पंचायत तकनीकी सहायकों को अभी हाल ही में मनरेगा से दोबारा दैनिक भोगी बनाया गया है, जिसे उन्होंने नकार दिया है। इसी के विरोध में वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उनकी मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए तथा उनके लिए तकनीकी बिंग का गठन किया जाए।