शांतल के प्रणव ने रोशन किया नाम

Saturday, Jun 11, 2016 - 10:21 PM (IST)

लम्बागांव: उपमंडल जयसिंहपुर के जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटे गांव शांतल के प्रणव शर्मा ने भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनैंट नियुक्ति पाकर गांव का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षण के बाद 11 जून को देहरादून की सैन्य अकादमी में पासिंग आऊट परेड के बाद उन्हें लैफ्टिनैंट रैंक की शपथ दिलाई गई।

 

प्रणव शर्मा के पिता प्रवीण शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंदड़ में संस्कृत के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और माता मधु शर्मा गृहिणी हैं। बचपन से ही देश सेवा का जुनून पाले प्रणव की आरंभिक शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल पालमपुर ठाकुरद्वारा में हुई और उन्होंने छठी कक्षा से जमा दो तक की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से ग्रहण की। देहरादून के अलंकरण समारोह में प्रणव शर्मा की 83 वर्षीय दादी, उनके छोटे भाई प्रियंक शर्मा व चाचा नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे। एक संक्षिप्त भेंट के बाद प्रणव ने बताया कि उन्हें बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का शौक था।