पेड़ों की छाया के नीचे पढ़ रहे हैं बच्चे

Tuesday, May 03, 2016 - 11:17 AM (IST)

डमटाल:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंड मियानी कमरों की किल्लत से जूझ रहा है। बच्चे गर्मियों मेंं पेड़ों की छाया के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल स्टाफ का कहना है कि कमरों की हालत जर्जर हो चुकी है। एस.एम.सी. के प्रधान हेम राज ने कहा कि इस स्कूल में लगभग 200 बच्चे पढ़ाई करते हैं।

स्कूल में कुल 7 कमरे हैं, जिनमें 4 कमरों को विभाग ने जर्जर घोषित कर दिया है। बच्चों के बैठने के लिए मात्र 2 कमरे ही उपलब्ध हो पाते हैं, जिसमें रोजाना 7 कक्षाएं बैठती हैं। प्रधान ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही सरकार कमरों का प्रावधान करे ताकि बच्चों को पेश आ रही मुश्किलें हल हो सकें। इस सम्बन्ध में विधायक मनोहर धीमान ने कहा कि संबंधित स्कूल की समस्या उनके ध्यान में आते ही उन्होंने स्कूल के नए भवन के लिए 4 कमरों की राशि मंजूर करवा दी है।