सड़क हादसों में घायल 2 महिलाओं की मौत

Wednesday, Sep 07, 2016 - 01:35 AM (IST)

गंगथ/चढियार: गंगथ के समीप भंदोड़ गांव के पास 21 अगस्त को हुई दर्दनाक निजी बस दुर्घटना में जहां एक स्कूल की छात्रा प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं उस बस दुर्घटना में करीब 41 दूसरे यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें एक  अटाहड़ा पंचायत के भंदोड़ गांव की 45 वर्षीय राणों देवी पत्नी करतार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। राणों देवी के पति करतार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुई राणों देवी को गंगथ अस्पताल से नूरपुर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि नूरपुर अस्पताल में इलाज न होने पर उसे टीएमसी भेज दिया गया लेकिन मंगलवार को अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही राणों देवी की मौत हो गई।

 

दूसरे मामले में विकास खंड पंचरुखी के अंतर्गत छैक बार्ड की बीडीसी सदस्य निर्मला देवी की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो गई जिस कारण पूरे धार चढियार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार निर्मला देवी रक्षाबंधन के दौरान राखी बांधने अपने मायके मुकेरियां गई हुई थी कि अगले दिन वापसी पर जब उसका भाई उसे छोडऩे के लिए मोटरसाइकिल में बस स्टैंड पर आ रहा था कि बीच रास्ते में ही वह मोटरसाइकिल से अचानक गिर पड़ी जिस कारण निर्मला देवी को सिर पर गहरी चोट आ गई और वह कोमा में चली गई। करीब 15 दिनों तक वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही और आखिरकार आईजीएमसी शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।