IPL मैच को लेकर अनुराग से मुलाकात कर सकती है प्रिटी जिंटा

Wednesday, Apr 27, 2016 - 11:42 AM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला में आई.पी.एल. मैच करवाने को लेकर किंग्स इलैवन पंजाब ने प्रयास करना आरंभ कर दिया है। इसके लिए आगामी 2 दिनों में किंग्स इलैवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा व अन्य अधिकारीगण बी.सी.सी.आई. सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाकत कर सकते हैं। 


सूत्रों के अनुसार किंग्स इलैवन पंजाब के यह पदाधिकारी आई.पी.एल. कमिशनर से भेंट करेंगे और धर्मशाला में किंग्स इलैवन पंजाब की टीम के मैच धर्मशाला में करवाने की मांग करेंगे। बताया जा रहा है कि इस संबंध में किंग्स इलैवन पंजाब की सह मालकिन व डायरैक्टर दिल्ली में आगामी 2 दिनों में बी.सी.सी.आई. सचिव अनुराग ठाकुर व आई.पी.एल. कमिश्नर के साथ एक संयुक्त बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान एच.पी.सी.ए. के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे। यदि बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं तो धर्मशाला में आई.पी.एल. मैच होना संभव है।


एच.पी.सी.ए. के प्रवक्ता संजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यदि सहमति बनती है तो धर्मशाला में किंग्स इलैवन टीम के आई.पी.एल. मैच हो सकते हैं।