ज्वालामुखी में दबोचा उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 01:20 AM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी पुलिस ने एएसआई विजय कुमार के नेतृत्व में एएसआई रणजीत परमार, मुख्य आरक्षी (एमएचसी) राहुल ऋषि, मानक मुख्य आरक्षी तिलक राज, आरक्षी राजीव कुमार व आरक्षी राकेश कुमार के दल ने अदालत से भगौड़ा घोषित किए गए अपराधी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि कथोग निवासी पंकज धीमान को माननीय अदालत द्वारा 4 जनवरी 2016 को भगौड़ा घोषित किया गया था जिसके उपरांत पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 
 
संदीप शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वर्ष 2010 में मुकद्दमा नंबर 134/10 के अधीन चोरी व वन कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद से ही वह विदेश चला गया तथा मुकद्दमे को लेकर लगातार अदालत में पेश न होने पर माननीय अदालत द्वारा उसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश से वापस लौट कर घर में ही छुपा है जिस पर पुलिस दल ने उसके घर में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। डीएसपी ज्वालामुखी का कार्यभार संभाल रही रेणु शर्मा ने अपराधी को पकड़े जाने की पुष्टिï करते हुए बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News