बिना लाइसैंस के पिस्टल सहित एक धरा

Sunday, May 22, 2016 - 01:09 AM (IST)

डमटाल/नूरपुर: पुलिस चौकी डमटाल के अंतर्गत गांव छन्नी में अवैध रिवाल्वर के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। डमटाल पुलिस चौकी प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि जब वह अपनी पुलिस टीम हवलदार गोविंद सिंह, शशि पाल व रंजीत सिंह के साथ दैनिक गश्त पर थे तो एक संदिग्ध व्यक्ति उनको देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास से बिना लाइसैंस का पिस्टल बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनजिंद्र सिंह उर्फ सोनी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई।

 

नूरपुर के डीएसपी मोहिंद्र सिंह मन्हास ने बताया कि छन्नी गांव से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से 7.65 एमएम मेड इन यूएसए का पिस्टल और 5 कारतूस  बिना लाइसैंसी बरामद हुए हैं जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने यह पिस्टल गुरदासपुर में ही बिहार के रहने वाले किसी आप्रवासी मजदूर से खरीदा था और शनिवार शाम वह गांव छन्नी बेली में नशा खरीदने के लिए आया हुआ था।